स्वच्छ भारत मिशन 10 वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा- 2024 अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहुति की गई
विशाल समाचार संवाददाता इटावा : स्वच्छ भारत मिशन 10 वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा- 2024 अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहुति की गई। स्वच्छता ही सेवा 14 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक अभियान चलाया जाएगा। स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत स्वच्छ सेवा में कार्य करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। महोदय द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थान, कार्यालय संस्थागत भवन,वाणिज्य और बाजार क्षेत्र ,सार्वजनिक परिवहन केंद्र, प्रमुख सड़क और राजमार्ग, रेलवे ट्रैक ,जल निकाय, नदियां, झीलें ,तालाब ,नाले, पर्यटक स्थल, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थान, शैक्षणिक संस्थान आदि की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारियों द्वारा सभी ब्लाकों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए एवं ग्रामीणों को जागरुक भी किया जाए ,बाजारों में जहां पर कचरा पड़ता है वहां पर ब्लैक स्पोर्ट्स अवश्य लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए ताकि कहीं भी किसी भी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी ना रहने पाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाए कि कचरे को समय पर एवं चिन्हित स्थान पर ही डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता भारत मिशन के अंतर्गत बाल पेंटिंग आदि के कार्य भी अवश्य कराये जाएं।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद विनय मणि त्रिपाठी ,परियोजना निदेशक, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।