चकबंदी कार्यों में योगी सरकार ने स्थापित किया नया कीर्तिमान, दावा- एक साल में 10 साल के काम किए
विशाल समाचार संवाददाता लखनऊ
योगी सरकार ने दावा किया है कि चकबंदी की प्रक्रिया में एक साल में पिछले 10 साल का काम किया गया है। वर्ष 2022-23 में कुल 463, वर्ष 2023-24 में 781 तथा वर्ष 2024-25 में प्रदेश के 82 ग्रामों में चकबंदी की प्रक्रिया पूरी हुई।
योगी सरकार ने पिछले वर्ष सितंबर माह में उच्च स्तरीय बैठक के दौरान चकबंदी विभाग को किसानों के खेत की सीमा संबंधी विवादों को सुलझाने, गांवों को विकास से जोड़ने, सरकारी योजनाओं का लाभ देने एवं सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए निर्देश दिये थे। साथ ही, गांवाें में ग्राम अदालत लगाकर वादों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये थे। सीएम योगी की मॉनीटरिंग का ही नतीजा है कि योगी सरकार ने चकबंदी संबंधी कार्यों में पिछले एक वर्ष में 10 वर्षों का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में आठ माह में प्रदेश के 40 जिलों के 82 ग्रामों में अब तक चकबंदी करायी जा चुकी है। वहीं, पिछले वर्ष 2023-24 में प्रदेश के 74 जिलों के 781 गांवों में चकबंदी करायी गयी। इसके अलावा पिछले साल सितंबर से अब तक 705 ग्राम अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 25,523 वादों का निस्तारण किया जा चुका है।