मतदान केन्द्रों के युक्ति-युक्तिकरण के प्रस्ताव तत्काल दें – उप जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के आवेदन 29 अक्टूबर से होंगे दर्ज
विशाल समाचार संवाददाता रीवा : . कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में निर्वाचन संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने कहा कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। घर-घर जाकर बीएलओ मतदाता सूची का सत्यापन कर रहे हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने और काटने के आवेदन 29 अक्टूबर से दर्ज होंगे। सभी पात्र व्यक्तियों के नाम सूची में शामिल कराने में राजनैतिक दल सहयोग करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्रों के युक्ति-युक्तिकरण की भी कार्यवाही की जा रही है। राजनैतिक दल बीएलए के माध्यम से नए मतदान केन्द्र खोलने तथा जर्जर भवनों में स्थित मतदान केन्द्रों को नए भवनों में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें। आपके द्वारा हर मतदान केन्द्र में बीएलए की तैनाती कर उनकी सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। बीएलए के सहयोग से मतदाता सूची के संशोधन तथा मतदान केन्द्रों के युक्ति-युक्तिकरण के प्रस्ताव बीएलओ के पास दर्ज कराएं। अभी केवल रीवा विधानसभा क्षेत्र तथा मऊगंज विधानसभा क्षेत्र से ही मतदान केन्द्रों में परिवर्तन के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। शेष बचे विधानसभा क्षेत्रों के भी प्रस्ताव दो दिवस में प्रस्तुत कर दें। बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।