
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा इटावा द्वारा जसवंतनगर सर्किल के सभी थानों का अर्दली रुम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जसवंतनगर सर्किल के सभी थानों का अर्दली रुम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश ।
जनपद इटावा में आज दिनांक 22.09.2024 को शासन की मंशानुरुप अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के परिदृश्य मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा जसवंतनगर सर्किल के सभी थाने जसवंतनगर, बलरई, बढ़पुरा एवं पछायगांव का अदर्ली रुम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गयी । महोदय द्वारा जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं से संबंधित पंजीकृत अभियोगों एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रुप से गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, हत्या,दुष्कर्म,लूट आदि जघन्य अपराधों के अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही, महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, बरामदगी हेतु शेष अपहृताओं की सकुशल बरामदगी एवं चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कार्य योजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के संबंध मे दिशा निर्देश दिये गयें । साथ ही महोदय द्वारा चोरी, छिनैती तथा महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना कारित करने वाले बाइक सवारों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान महोदय द्वारा थाना जसवंतनगर पर थानाध्यक्ष कार्यालय, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी आवास, भोजनालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित प्रभारी से समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके त्वरित निस्तारण तथा अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं थाना परिसर की साफ सफाई व सौंदर्यीकरण हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर श्री नागेन्द्र चौबे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।