ग्राम प्रधान राजकमल यादव को स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान
इटावा शिवराज सिंह राजपूत: पंचायत राज विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राजकमल यादव को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उन्होंने विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प, आदर्श बूथ और मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं प्रदान की।
भाजपा के केबिनेट मंत्री धर्मवीर प्रजापति स्वतंत्र प्रभार ने कहा, राजकमल यादव प्रधान का कार्य प्रशंसनीय है। उनकी
समर्पण और निष्ठा से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और विकास की दिशा में काम हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी अजयकुमार गौतम ने कहा, राजकमल यादव प्रधान की पहल से हमें स्वच्छता और विकास के क्षेत्र में नए आयाम देखने को मिले
हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने भी उनकी प्रशंसा की। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत उत्कृष्ट
कार्य करने वालों को सम्मानित करना किया है। इस दौरान उन्होंने कहा स्वच्छता और विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना। साथ हीं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और विकास की
दिशा में काम करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। राजकमल यादव ने कहा, मैं अपने ग्राम के लोगों का आभारी हूं जिन्होंने
मुझे समर्थन दिया। मैं स्वच्छता और विकास के लिए काम करता रहूंगा। इस अवसर पर अन्य अधिकारी और ग्रामीण
उपस्थित रहे।: केबिनेट मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति द्वारा राज कमल यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए।