इटावा

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश श्री धर्मवीर प्रजापति प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी विकास योजनाओं एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं तथा कानून व्यवस्था आदि के संबंध में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई

 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश श्री धर्मवीर प्रजापति प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी विकास योजनाओं एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं तथा कानून व्यवस्था आदि के संबंध में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

 

इटावा विशाल समाचार संवाददाता:  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश श्री धर्मवीर प्रजापति प्रभारी मंत्री जी की अध्यक्षता में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी विकास योजनाओं एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं तथा कानून व्यवस्था आदि के संबंध में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विद्युत विभाग, कृषि विभाग, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,दिव्यांग पेंशन योजना, निराश्रित गोवंश ,वृद्धावस्था पेंशन योजना सहित समस्त योजनाओं की समीक्षा की।

 

 

 

मंत्री जी ने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा फोन नहीं उठाया जाता है, जिससे आम जनमानस को अत्यधिक परेशानी होती है । उन्होंने कहा कि एकशियन स्वयं सभी जेई के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करें कि फोन अवश्य उठाया जाए, शिकायत आने पर शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंध के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि विभाग की सभी योजनाओं का फ्लेक्सी ,बैनर लगाकर ब्लॉक स्तर पर गोष्ठी का आयोजन किया जाए एवं समस्त किसान भाइयों को जागरुक भी किया जाए जिससे वह सभी रोजगार परक योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज पर डॉक्टरों का टाइम एवं मोबाइल नंबर तथा किस चीज के डॉक्टर हैं उनका फ्लेक्सी बोर्ड अस्पताल के बाहर लगाया जाए जिससे मरीजों को भटकना न पड़े। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत संबंधित अधिकारी को टंकियां जल्द से जल्द बनवाए जाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यह भी अवगत कराया की संबंधित अधिकारी किसी भी योजना का लोकार्पण कराएगा तो जन प्रतिनिधि को निमंत्रण अवश्य दिया जाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की कायाकल्प के अंतर्गत तहसील, ब्लॉक स्तर पर स्कूलों की फोटो मंगवाई जाए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कार्य कितना प्रगति पर है। उन्होंने महेवा गौशाला को लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अब ऐसी घटना भविष्य में नहीं होनी चाहिए नहीं तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम वासियों तक नहीं पहुंच रहा है इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए जिससे पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ अवश्य मिले इसी तरह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी प्रचार प्रसार कराया जाए जिससे कि पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहने पाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को गड्ढा मुक्त किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा कार्य को जल्द से जल्द कराए जाने के निर्देश दिए। माननीय मंत्री जी ने बताया कि सभी विभागीय अधिकारी आमजन की समस्या ऑफिस में समय से बैठकर सुने एवं निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित करें । उन्होंने कहा कि ड्यूटी के साथ-साथ कर्तव्य भी करना चाहिए। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग एवं उद्योग विभाग की सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार फ्लेक्सी ,बैनर लगाकर किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी प्राइवेट व्यक्ति ऑफिस में हस्तक्षेप नहीं करेगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अच्छी सोच एवं अच्छे विचार के साथ हमें अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी महोदय द्वारा माननीय मंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया।

 

 

बैठक के दौरान सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया, पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया, जिला अध्यक्ष भाजपा संजीव राजपूत ,पूर्व विधायक श्रीमती सावित्री कठेरिया ,महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ,सामाजिक निदेशक वानिकी अतुलकांत शुक्ला ,अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव एवं समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button