इटावा में कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रह रहे सैकड़ों गरीब परिवारों को घर खाली करने का नोटिस, मतलब साफ यहां भी धांधल गिरी पैसे वालो को मिले थे आवास?
विशाल समाचार मुख्य संवाददाता इटावा
इटावा शहर के कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रह रहे सैकड़ों गरीब परिवारों के सामने बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है. जिला प्रशासन ने कई वर्षों से कॉलोनी में रह रहे लोगों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर आवास खाली करने का अल्टीमेटम दिया है. सदर एसडीएम विक्रम सिंह राघव ने बताया कि केवल अवैध कब्जेदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. मामले की जांच की जा रही है और किसी का आवास अभी खाली नहीं करवाया जा रहा है. अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि जांच के दौरान कई अवैध कब्जेदार पाए गए.
सूत्रों का कहना है कि काशीराम कालोनी हो या आसरा कालोनी या अन्य, कालोनी ज्यादा तर पैसे वालों की आवंटन किये गये थे। जो वह लोग अपना भाड़े पर उठाकर चले जाते हैं।जहां तक कि अगर किसी के घर ताला पड़ा तो आजबाजू के लोग ताला तोड़कर रहने लगते हैं?और आसरा कालोनी में तो कई वार गलत कार्य? की सूचना मिलने पर छापा भी पड़ा ।?
पूर्व प्रशासन की लापरवाही से वर्तमान प्रशासन को भुगतना पड़ता है गलती करें पूर्व के कर्मचारी भुगतान वर्तमान प्रशासन को पड़ता!?