जिला परिवहन विभाग द्वारा शहर में नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
सीतामढ़ी कुणाल किशोर श्रीवास्तव संवाददाता
जिला परिवहन विभाग द्वारा शहर में नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में दुर्गा पूजा को देखते हुए उक्त अभियान को डीटीओ ऑफिस के द्वारा और गति दी जा रही है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री स्वप्निल के द्वारा जानकारी दी गई कि आज बाजपट्टी,पुपरी एवं नानपुर प्रखंड के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस क्रम में हेलमेट नहीं पहनने वालों,HSRPऔर सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों से संबंधित,78 वाहनों से कुल 1,16,500 रुपए जुर्माने की राशि वसूल की गई है। मालूम हो कि कल 07 अक्टूबर को भी 65 वाहनों से कुल 74000 रुपए जुर्माने की राशि वसूल की गई थी।डीटीओ श्री स्वप्निल ने बताया कि दशहरा और आगामी आने वाले पर्व त्योहार के मद्देनजर इस अभियान को और गति दी जाएगी। सघन अभियान चलाया जाएगा। हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वाले, सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले,काला शीशा लगाकर गाड़ी चलाने वाले, बाइकर्स गैंग एवं लहरिया कट बाइक चलाने वाले के विरुद्ध पूरी शक्ति बरतते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।