पहले जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनाव: पीएम मोदी से मिली बधाई का उमर अब्दुल्लाह ने दिया ये जवाब
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को 48 सीटों के साथ बहुमत मिला है.
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर नेशल कॉफ्रेंस को बधाई दी थी.
पीएम ने कहा है,”मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को बधाई देना चाहता हूं.”
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने प्रधानमंत्री के बंधाई संदेश पर प्रतिक्रिया दी है.
उमर अब्दुल्लाह ने कहा है, ”आपके बधाई संदेश के लिए बहुत शुक्रिया प्रधानमंत्री साहब. हम संघवाद की सच्ची भावना के साथ रचनात्मक रिश्तों की आशा करते हैं, जिससे कि जम्मू कश्मीर के लोगों को विकास और सुशासन का लाभ मिल सके.’