शक्ति दीदी के माध्यम से छात्राओं/बालिकाओं को चौपाल/पुलिस की पाठशाला लगाकर किया गया जागरुक तथा वितरित किये गये पम्पलेट
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
शासन की मंशानुरूप मिशन शक्ति विशेष अभियान (फेज-05 ) के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु शक्ति दीदी के माध्यम से छात्राओं/बालिकाओं को चौपाल/पुलिस की पाठशाला लगाकर किया गया जागरुक तथा वितरित किये गये पम्पलेट ।
जनपद इटावा में आज दिनांक 09.10.2024 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में *थाना बकेवर क्षेत्रान्तर्गत श्री राजबहादुर सिंह इंटर कालेज थाना बकेवर जनपद इटावा* में शक्ति दीदी के माध्यम से नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन के तहत छात्राओं/बालिकाओं को चौपाल/पुलिस की पाठशाला लगाकर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों –
वूमेन पॉवर लाइन-1090
पुलिस आपातकालीन सेवा-112
साइबर हेल्पलाइन-1930
एम्बुलेंस सेवा-108
चाइल्ड लाइन-1098
स्वास्थ्य सेवा-102
महिला हेल्पलाइन-181मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 के बारे मे जानकारी दी गयी ।
अभियान के दौरान बालिकाओं को मिशन शक्ति एवं आत्मरक्षा के बारे में बताया गया साथ ही छात्राओं/बालिकाओं से सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में तथा शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देकर पम्पलेट वितरित किये गये । साथ ही सोशल मीडिया पर खुद को सुरक्षित रखने के उपायों पर भी चर्चा की गई। बढ़ते साइबर अपराधों के मामलों को देखते हुए साइबर सुरक्षा को लेकर छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन फ्रॉड और अन्य साइबर अपराधों से बचाव के तरीके बताये गये ।