16 एवं 17 अक्टूबर 2024 को जिला युवा महोत्सव का होगा आयोजन
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: जिला युवा महोत्सव–2024 का आयोजन जिले में दिनांक 16 एवं 17 अक्टूबर को कमला बालिका उच्च विद्यालय, डुमरा में 10:00 बजे पूर्वाह्न से लेकर 5:00 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा।युवा महोत्सव का आयोजन पूरे धूमधाम एवं उत्साह के साथ होगा जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी विभिन्न विधाओं मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।विधावार चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शिरकत करेंगे जहां से चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्र स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।प्रभारी पदाधिकारी समान्य शाखा, श्री बिरजू दास द्वारा बताया गया कि 16 एवं 17अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करने वाले प्रतिभागियों की उम्र 15 वर्ष से 29 वर्ष तक होगी। युवा महोत्सव का सफलता पूर्ण आयोजन के निमित्त जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी समान्य शाखा को विशेष जिम्मेदारी दी गई है। युवा महोत्सव कार्यक्रम के दरमियां विधि व्यवस्था संधारण की जिम्मेदारी सदर एसडीओ को दी गई है। जिला युवा महोत्सव– 2024 के आवेदन का प्रारूप जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है तथा विभिन्न माध्यमों से इसे सार्वजनिक भी किया गया है।साथ ही इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को भी विशेष रूप से निर्देशित किया गया है।उप विकास आयुक्त श्री मनन राम की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। विभिन्न विधाएं यथा:– समूह लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, समूह लोक गीत, एकल लोक गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकला,वक्तृता इत्यादि के लिए निर्णायक मंडल का भी गठन किया गया है जिसमें पदाधिकारियों के साथ संबंधित विद्या के जानकार व्यक्ति शामिल हैं।बताया गया कि जिला युवा उत्सव– 2024 के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति के आधारभूत मूल्य जैसे :–राष्ट्रीय एकता, अखंडता, मैत्री शांति,राष्ट्रभक्ति इत्यादि से संबंधित प्रस्तुति की जाएगी। युवा महोत्सव में विभिन्न विधाओं से संबंधित प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम में देश और राज्य की लोक संगीत एवं लोक नृत्य की समृद्ध विरासत को मंच प्रदान किया जाएगा।जिला युवा महोत्सव–2024 में निबंधन हेतु आवेदन जिला समान्य प्रशाखा, सीतामढ़ी/ जिला शिक्षा पदाधिकारी सीतामढ़ी/ जिला वेबसाइट से दिनांक 09–10–2024 से 15–10–2024 तक प्राप्त कर 10:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 अपराह्न के बीच जिला समान्य प्रशाखा/ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।विभिन्न विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा।