आमदार श्री विनायक मेटे के जन्म दिवस पर पुलिस कर्मियों को विशेष सामग्री मुफ्त में वितरण व वृक्षारोपण
बाबू सिंह तोमर संवाददाता मुंबई
मुंबई :लोकनेते आमदार मा.श्री विनायक मेटे व शिवसंग्राम संस्थापक इनके जन्म दिवस पर
पनवेल,उरण, खालापुर, परिसर के श्रेत्र में पुलिस कर्मचारियों को सोडियम,हायपोक्लोराइड सामग्री मुफ्त वितरण किया गया।
और साथ उसी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम के उस समय रायगड जिला अध्यक्ष
राजू चव्हाण ने कार्यक्रम में आये हुए मान्यवरों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शामिल हुए
देवा पाटिल, जिला उपाध्यक्ष, योगेश सूरवंशी जिला प्रतिनिधी, उमेश परदेशी पनवेल सहार उपाध्यक्ष,स्नेहल पाटिल पूर्व विभाग उरण अध्यक्ष आदि लोगों व शिवसंग्राम के पदाधिकारी व कार्यकर्ते उपस्थित थे।