भूतपूर्व सीतामढी के सैनिकों द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर सम्मान समारोह संपन्न
(विशाल समाचार टीम बिहार )
वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी टीम के पूर्व सैनिकों द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । जिसमें जिले के डॉक्टर को सम्मानित किया गया जिसमें जिले के प्रख्यात सर्जन डॉक्टर वरुण कुमार, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला सचिव डॉ. जयशंकर प्रसाद, डॉ. मुकेश, डॉ. निर्मल गुप्ता, डॉ. संजय वर्मा, डॉ. लता गुप्ता, डॉ. प्रतिमा आनंद, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. निराला सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राजेश कुमार सुमन, दंत चिकित्सक डॉ. ललन कुमार, डॉ. आनंद किशोर, डॉ. आशुतोष कुमार, प्रशिक्षु डॉ. सौरभ पटेल, ब्लड बैंक के डॉ. अरुण कुमार, समेत कई अन्य चिकित्सक ने शिरकत किया संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सह जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टरों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कोरोना काल में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के दौरान संक्रमित होकर अपने प्राण गवाएं डॉक्टरों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, उसके उपरांत उपस्थित डॉक्टरों को पूर्व सैनिकों द्वारा संगठन का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया मौके पर, अध्यक्ष रामबाबू महतो, सूबेदार लक्ष्मी प्रसाद, विरेंद्र यादव, युगेश्वर राय, चन्देश्वर सिंह युवा टीम के अध्यक्ष मुकेश यादव, संयोजक अग्नये कुमार, रविंद्र यादव, पंकज कुमार, सतीश यादव, महिला विंग की अध्यक्ष सावित्री प्रसाद, नीरा गुप्ता समेत अन्य युवा समाजसेवी उपस्थित थे!