Bihar

एसपी गुंडों के साथ दारू पीता है… IAS-IPS सुनता नहीं; जेडीयू सम्मेलन में भड़के गोपाल मंडल

एसपी गुंडों के साथ दारू पीता है… IAS-IPS सुनता नहीं; जेडीयू सम्मेलन में भड़के गोपाल मंडल

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी के लेकर विवादित बयान दे दिया। मंडल ने कहा कि एसपी गुंडों के साथ दारू पीता है। अपने सरकारी आवास पर दबंगों के साथ शराब पीते हैं। आईएएस-आईपीएस किसी की सुनते नहीं है।

अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर से बड़ा बयान दे दिया है। उन्होने नवगछिया एसपी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। गोपाल मंडल ने कहा कि यहां का एसपी शराबी है। वो बाजार में दबंगों के साथ बैठकर दारू पीता है, अपने आवास पर दारू पार्टी करता है। आईएएस-आईपीएस किसी की सुनते नहीं। गोपाल मंडल जेडीयू सम्मेलन में बोल रहे थे। इससे पहले कल भागलपुर में आयोजित पार्टी कार्यक्रम को बीच में छोड़कर ही चलते थे। पोस्टर में फोटो नहीं होने के कारण वो नाराज थे

गोपाल मंडल ने कहा कि हम फेर में पड़ जाएं तो पड़ जाए, लेकिन ये बताना चाहता हूं कि यहां के पुलिस महकमे का जो हेड है, उसका धंधा है बाजार में दबंग लोगों के साथ दारू पीना। एसपी दबंगों को अपने आवास पर दारू पिलाता है। रंगरा में बलात्कार की घटना हुई, पुलिस ने केस ही नहीं चलने दिया। जब तक ऊपर सुधार नहीं होगा, बीजेपी में सुधार नहीं होगा, तब तक यहां कभी सुधार नहीं होगा। थाना से लेकर ब्लॉक तक भ्रष्टाचार है। बिना पैसे लिए कोई काम नहीं होता है।

इस दौरान उन्होने एक बार फिर से भागलपुर सासंद अजय मंडल पर निशाना साधा। जेडीयू विधायक ने कहा कि सांसद महोदय का लोगों को दर्शन नहीं होता है, लोगों का फोन नहीं उठाते हैं। हमने उन्हें जिताने का काम किया, 40 हजार वोट से लीड करवाया। इससे पहले मंडल ने जेडीयू सांसद को चोर और पॉकेटमार तक कहा था। गोपाल मंडल अपने बयानों से कई बार अपनी पार्टी के नेताओं पर हमला बोल चुके हैं। और सार्वजनिक मंच से फजीहत करा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button