सीतामढ़ी

सीतामढ़ी में आकांक्षी जिला कार्यक्रम तथा आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान का समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में किया गया

 

सीतामढ़ी में आकांक्षी जिला कार्यक्रम तथा आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान का समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में किया गया।

सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता 

सीतामढ़ी में आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को परिचर्चा भवन , सीतामढ़ी में आकांक्षी जिला कार्यक्रम तथा आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान का समापन एवं सम्मान समारोह का आयोजन जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में किया गया।

इस समारोह में जिला योजना पदाधिकारी -सह-नोडल नीति आयोग संतोष सुमन के अलावा स्वास्थ्य विभाग से NCDO डॉ सुनील कुमार सिन्हा, डॉ मुकेश कुमार के साथ डीपीएम श्री असित रंजन, डीपीसी दिनेश कुमार, डीएम& ई संतोष कुमार एवं प्रतीक कुमार, मनोज कुमार समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबन्धक, प्रखण्ड समुदायिक उत्प्रेरक आदि, शिक्षा से डीपीओ आयुष कुमार तथा एपीओ भारत भूषण, आईसीडीएस से डीपीओ श्रीमती कंचन गिरि एवं डीसी रूपम रॉय, जीविका से डीपीएम तथा बीपीएम तथा कृषि विभाग जिला कृषि पदाधिकारी तथा प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी के साथ पिरामल फाउंडेशन सीतामढ़ी के डिविजनल लीड अभिषेक कुमार, जिला लीड प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह, रोहित कुमार तथा अभिषेक राज एवं सभी गांधी फेलो, यूनिसेफ के अभिषेक कुमार तथा नवीन कुमार तथा डब्ल्यू एच ओ के SMO डॉ रवि तेजा समेत अन्य सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया । जिला पदाधिकारी द्वारा संपूर्णता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों तथा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र तथा जानकी उद्भव का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। साथ ही संपूर्णता अभियान से जुड़े जिला और प्रखण्ड के सभी 6- 6 इंडिकेटर के शत प्रतिशत पूर्ण होने पर सभी विभागों के सभी पदाधिकारियों तथा कर्मियों को धन्यवाद दिया तथा हौसला बढ़ाया। बैठक का संचालन जिला योजना पदाधिकारी सह नीति के जिला नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन एवं पिरामल के जिला लीड प्रभाकर कुमार द्वारा किया गया।

 

 

बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा आकांक्षी जिला के सभी संतृप्त सूचकांकों (1. सभी गर्भवती महिलाओं का प्रथम तिमाही में ANC रजिस्ट्रेशन, (2.)

9- 11 माह के सभी बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण, 3. सभी गर्भवती माताओं को पूरक पोषाहार की निश्चितता, 4. मिट्टी के नमूनों का जांच और किसान को Soil Health Card की उपलब्धता, 5. सभी माध्यमिक विद्यालयों में बिजली की उपलब्धता और 6. नामांकन के प्रथम माह में बच्चों को पाठ्य पुस्तक की उपलब्धता , इन सभी छः सूचकों में संतृप्तता को लेकर जानकारी दी गई। और आकांक्षी प्रखण्ड के संपूर्णता अभियान के सभी सूचकांकों (1. प्रथम तिमाही में सभी गर्भवती माताओं का रजिस्ट्रेशन, 2. उच्च रक्तचाप की लक्षित जांच, 3. मधुमेह का लक्षित जांच, 4. Soil Health card की किसानों तक उपलब्धता, 5. सभी SHG को रिवॉल्विंग फंड की उपलब्धता, और 6. सभी गर्भवती माताओं को पूरक पोषाहार की उपलब्धता इत्यादि को संपूर्ण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button