अपराधलखनऊ

बिजली चोरी कर ईमानदार उपभोक्ता को निर्बाध एवं पर्याप्त बिजली देने में बाधा बन रहे बिजली चोरों पर विभाग की लाल आँख

 

बिजली चोरी कर ईमानदार उपभोक्ता को निर्बाध एवं पर्याप्त बिजली देने में बाधा बन रहे बिजली चोरों पर विभाग की लाल आँख

लखनऊ विशाल समाचार संवाददाता 

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों द्वारा संभल ज़िले में पिछले दो दिनों में बिजली विभाग की चोरी पकड़ने की बड़ी कार्यवाही की गई।

 

पूर्व राज्यमंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता अकीलुर्रहमान खां के बेटे पर बिजली चोरी का आरोप, FIR दर्ज

 

एक दूसरे मामले में संभल में समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय में अनाधिकृत बिजली के उपयोग के उपरांत अंडरग्राउंग केबुल खींचकर बिजली चोरी कराये जाने का मामला आया सामने

 

कई लोगों के ख़िलाफ़ दाखिल किया गया FIR

 

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि…

 

1. कल तारीख़ 19 अक्टूबर को संभल टाऊन में पुर्व राज्य मंत्री एवं सपा नेता अकीलुर्रहमान खां के बेटे के आवास पर चेकिंग में मीटर नो डिस्प्ले पाया गया एवं अतिरिक्त केबिल जोड़कर दो नग ए.सी. का प्रयोग किया जा रहा था। जिस कारण मीटर को कब्जे में लेकर 05 Kw की प्राथमिकी विद्युत चोरी निरोधक थाना संभल में कराया गया ।मौके पर अवर अभियंता ,उपखंड अधिकारी ,अधीक्षण अभियंता एवं लाइन स्टाफ मौजूद थे।

2. इसी कड़ी में आज दिनांक 20.10.2024 को संभल टाउन में उपखंड अधिकारी तृतीय संभल श्री कृष्णगोपाल के नेतृत्व में अवर अभियंता श्री दीपक कुमार एवं लाइन स्टाफ मय थाना -हयातनगर पुलिस बल के साथ विद्युत चोरी रोको अभियान अंतर्गत मोहल्ला सरायतरीन क्षेत्र में डोर टू डोर काम्बिंग अभियान चलाया गया,जिसमें विद्युत चोरी के कई प्रकरणों पर कार्यवाही की गयी।

3. इस चेकिंग के दौरान प्रकाश में आया कि संभल के समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय में कोई अधिकृत कनेक्शन नहीं था। श्री फिरोज खान पुत्र सद्दीक खान (समाजवादी पार्टी कार्यालय परिसर) की जाँच में डायरेक्ट विद्युत चोरी पाया गया ।(संयोजित भार 3301 वाट)

4. मो. सलमान पुत्र मो.जरीफ़ निवासी पीला खदाना निकट बिलाल मस्जिद के परिसर पर डायरेक्ट विद्युत चोरी पाया गया।संयोजित भार-2298 वाट (सींघ की घिसाई कर आभूषण बनाने का कार्य)

5. मो.अशद पुत्र मो. इकबाल ,निवासी -पीला खदाना निकट बिलाल मस्जिद डायरेक्ट विद्युत चोरी ,संयोजित भार 2398 वाट(हड्डी आदि घिसाई का कार्य)

6. अनाधिकृत रूप से स्वयं उपयोग कर रहे समाजवादी पार्टी कार्यालय के परिसर से ही अंडरग्राउंड केबिल डालकर दोनों प्लांटों में विद्युत का अवैध प्रयोग किया जा रहा था। उपरोक्त सभी प्रकरणों में विद्युत चोरी निरोधक थाने में प्राथमिकी /FIR दर्ज करा दी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button