लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस दिनांक 31 अक्टूबर, को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु रूपरेखा तैयार किये जाने के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस दिनांक 31 अक्टूबर, को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु रूपरेखा तैयार किये जाने के सम्बन्ध में नगर मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधीनस्थ कार्यालयों में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर मार्ल्यापण कर देश की अखण्डता की शपथ दिलाई जाये। उन्होंने समस्त अधि0 अधि0 नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि जनपद में स्थापित समस्त महान विभूतियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करायी जाये साथ ही मलिन वस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाये।
बैठक में बताया गया कि प्रातः 08ः00 बजे प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की रैली कलक्टेªट परिसर से निकाली जायेगी, प्रातः 09ः00 बजे जनपद के समस्त विद्यालयों के छात्रों द्वारा लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर आधारित स्लोगन का संकलन किया जायेगा, जिसका आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया जायेगा। प्रातः 10ः00 बजे राष्ट्रीय एकता अखण्डता प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जिसका आयोजन जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया जायेगा। अपरान्ह 12ः00 बजे जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों को जिलाधिकारी द्वारा फल वितरित किया जायेगा, जिसकी व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा की जायेगी। अपरान्ह 01ः00 बजे वृद्ध एवं कुष्ठ आश्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भोजन वितरण किया जायेगा। अपरान्ह 02ः00 बजे राजकीय इण्टर कालेज में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य राजकीय इण्टर कालेज द्वारा किया जायेगा। सायं 04ः00 बजे लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर आधारित विचार गोष्ठी एवं संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा सायं 06ः00 बजे से 09ः00 बजे के मध्य लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित फिल्म शो का आयोजन स्टेडियम परिसर में जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार शशि, जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।