महाराष्ट्र की वो 4 सीटें, जहां BJP उम्मीदवार के उतरने पर आपत्ति जता रही है शिंदे की शिवसेना
बाबू सिंह तोमर मुंबई संवाददाता
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की 288 में से 99 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. लेकिन बीजेपी की पहली लिस्ट आते ही महायुति गठबंधन में दरार भी दिखने लगी है. चार सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के उतरने पर शिंदे गुट वाली शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद महायुति गठबंधन में दरार दिखने लगी है. बीजेपी ने हाल ही में 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में चार सीटों पर बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार उतारे जाने पर शिंदे गुट की शिवसेना ने आपत्ति जताई है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना ने जिन चार सीटों पर आपत्ति जताई है, उनमें कल्याण पूर्व, ठाणे, ऐरोली और मुरबाड सीट शामिल है.