आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
इटावा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना सहसों पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 25.10.2024 को वादी राजेन्द्र सिंह पुत्र उदल सिंह निवासी ग्राम पसिया थाना सहसों जनपद इटावा द्वारा थाना सहसों पर सूचना दी गयी कि उसके पड़ोस में रहने वाला हरीशचन्द्र पुत्र बुद्धालाल द्वारा वादी की पुत्री को प्रताडित करता था । जिससे तंग आकर उसकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर तत्काल थाना सहसों पर मु0अ0सं0 35/2024 धारा 108/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 26.10.2024 को थाना सहसों पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर अभियुक्त हरीशचन्द्र पुत्र बुद्धालाल को पसिया मोड से फूप रोड के पास से समय 10.20 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किया अभियुक्त हरीशचन्द्र पुत्र बुद्धालाल निवासी ग्राम पसिया थाना सहसों जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष ।
बरामदगी 01 मोबाइल
पुलिस टीम नि० श्री रामप्रकाश सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सहसों, उ०नि० राजेश कुमार, का0 सोमेश यादव ।