रीवा शहर में 19 केन्द्रों में आज लगेगी कोवैक्सीन की दूसरी डोज
रीवा( मध्य प्रदेश):कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत रीवा जिले में व्यापक टीकाकरण किया जा रहा है। इसके तहत 3 जुलाई को केवल कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगायी जायेगी। इसके लिये रीवा शहर में 19 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 3 जुलाई को कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज नहीं लगायी जायेगी। केवल कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी। रीवा नगर निगम क्षेत्र में आयुर्वेद अस्पताल निपनिया, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरी, संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र ढेकहा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोदाबाग तथा जनता कालेज अनंतपुर रीवा में टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह सरस्वती स्कूल इंदिरा नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रतहरा, पीके स्कूल सिरमौर चौराहा, मानस भवन शिल्पी प्लाजा के पास, आर्य समाज विद्यालय घोघर, संजय गांधी अस्पताल के मनोरोग विभाग तथा महाराजा पब्लिक स्कूल अमहिया में टीके लगाये जायेंगे। इसी तरह एसएएफ चौराहा के समीप सिंधु भवन, कन्या स्कूल घोघर, शासकीय एसके स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला कालोनी, वार्ड क्रमांक 45 में उचित मूल्य की दुकान के पास तथा वार्ड क्रमांक 43 में खुशी मैरिज गार्डेन में टीके लगाये जायेंगे। इन केन्द्रों में 3 जून से पहले कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगवा चुके व्यक्तियों को दूसरी डोज लगायी जायेगी। प्रत्येक केन्द्र में क्रम से टोकन प्रदान कर उसी के अनुसार क्रम से टीके लगाये जायेंगे।