जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में हर घर नल का जल योजना के प्रभावी संचालन हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
जिलाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में हर घर नल का जल योजना के प्रभावी संचालन हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गई।साथ ही पंचायती राज विभाग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक के साथ सात निश्चय पार्ट –2 की समीक्षात्मक बैठक भी की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायतों के विकास हेतु संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं।इस हेतु क्रियान्वित योजनाओं को विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप गुणवत्ता के आधार पर
ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें।निर्देश दिया कि जिन पंचायत सरकार भवनों का कार्य पूर्ण नहीं है वहां तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु त्वरित गति से कार्य करें।उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए जिला अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में माह जून 2025 तक पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक 15 दिन पर इसकी समीक्षा स्वयं मेरे द्वारा की जाएगी बैठक में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए जिले में सभी नल जल से संबंधित योजनाओं को क्रियाशील करना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि डाक विभाग के द्वारा पंचायत सरकार भवनों में डाकघर खोले जाएंगे ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। इस आलोक में जिलाधिकारी ने डाक अधीक्षक (इंडिया पोस्ट सीतामढ़ी)को निर्देशित किया कि जिले में पूर्ण निर्मित और क्रियाशील 28 पंचायत सरकार भवनों में डाकघर खोलते हुए हुए इस आशय का प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया गया कि सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सभी राजकीय नलकूपों की क्रियाशीलता और
अक्रियाशीलता के वर्तमान स्थिति तथा खेतों तक पक्की नाली की अद्धतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन दो दिन के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
आज की बैठक में सात निश्चय पार्ट पार्ट –2 के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई।डीएम ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के पूर्ण करने की दिशा में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। ससमय योजनाओं का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित किया जाए। निर्देश दिया के विभागीय दिशा निर्देश एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन करते हुए उसके पूर्णता की दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करें। सात निश्चय पार्ट –2 में युवा शक्ति बिहार की प्रगति, सशक्त महिला सक्षम महिला, हर खेत में पानी, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव ,स्वच्छ शहर विकसित शहर, कनेक्टिविटी होगी और आसन तथा सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा इत्यादि अवययों से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन विभिन्न विभागों के समन्वय से किया जा रहा है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।