Uncategorizedहादसा

मैनपुरी में भैया-दूज पर व्यापारी की सरेआम गोली मारकर हत्या

मैनपुरी में भैया-दूज पर व्यापारी की सरेआम गोली मारकर हत्या

यूपी के मैनपुरी में रविवार को गोली मारने की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। 

मैनपुरी विशाल समाचार संवाददाता: यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में अपराध का ग्राफ कम नहीं हो रहा है। जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक खौफनाक वारदात सामने आयी है। मोहल्ला यदुवंश नगर में रविवार को गाड़ी निकालने के विवाद में आरोपी (Accused) ने आटा चक्की संचालक (Flour Mill Operator) की गोली मारकर (Shot ) निर्मम हत्या (Murder) कर दी।

 

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भाई दूज पर घटित इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

 

विशाल समाचार संवाददाता  के अनुसार वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला यदुवंश नगर (Mohalla Yaduvansh Nagar of Sadar Kotwali area) की है। मृतक की पहचान रवि कुमार के रुप में हुई है। रवि कुमार शर्मा आटा चक्की का व्यवसाय करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

 

जानकारी के अनुसार करीब 11बजे गली से गाड़ी निकालने को लेकर मृतक रवि कुमार का मोहल्ले के ही रिटायर्ड फौजी शिशुपाल सिंह यादव से विवाद हो गया। विवाद बढ़ जाने पर रिटायर्ड फौजी अपने घर पर गया और अपनी पत्नी से लाइसेंसी रायफल लेकर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़ा।

आरोप कि जहां उसने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने लगा। फायरिंग करने के दौरान एक गोली रवि कुमार शर्मा को लग गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिशुपाल सिंह यादव घटना स्थल से फरार हो गया। भाई दूज के त्यौहार पर हत्याकांड हो जाने पर परिवार में चीख पुकार मच मातम फैल गया है।

 

मृतक के भाई अशोक शर्मा ने बताया कि विवाद के बाद आरोपी अपनी राइफल लेने घर गया और वापस आकर उनके भाई को गोली मार दी।

 

मृतक रवि के भतीजे केशव ने बताया कि गाड़ी निकालने के विवाद को लेकर उनके चाचा के साथ पहले मारपीट की गई और बाद में फायरिंग, जिससे उनकी मौत हो गई।

 

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button