गीदड़, चोर-डाकू, खुजली… महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और ओवैसी के बीच जमकर जुबानी जंग, जानें किसने-क्या कहा
महाराष्ट्र में चुनावी रणनीति तेज, देवेंद्र फडणवीस ने ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा दोहराते हुए आगामी चुनाव को ‘वोटों का धर्म युद्ध’ बताया। ओवैसी पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने ‘वोट जिहाद’ का आरोप लगाया। जवाब में ओवैसी ने फडणवीस पर तीखा हमला करते हुए भाजपा पर मुस्लिम समुदाय को डराने का आरोप लगाया।
मुंबई बाबू सिंह तोमर: महाराष्ट्र में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, नेताओं के बीच चुबानी जंग तेज हो गई है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा दोहराते हुए यहां कहा कि इस बार का चुनाव वोटों का धर्म युद्ध होगा जो आपकी आने वाली पीढ़ियों के लिए है। उन्होंने ओवैसी का जिक्र कर जिहाद और धर्म युद्ध की बात कही। वहीं ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरा मुंह खुला तो तुम्हे खुजली होगी।
मुंबई के मलाड इलाके में एक जनसभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा से गलती हुई थी। उन्होंने एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी का नाम लेकर उन्हें चेतावनी दी, जिसके बाद ओवैसी भड़क गए और उन्होंने फडणवीस को जवाब दिया।
गीदड़ों को उनकी जगह दिखाकर रहेंगे’
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘गीदड़ के मुंह में खून लग गया है। गीदड़ को लगता है हमने लोकसभा में वोट जिहाद करके मोदी जी को परास्त कर दिया। लेकिन उनको यह पता नहीं है मोदी जी की ताकत क्या है। महाराष्ट्र में हम शायद सोए हुए थे, और इसलिए हमने गलती की और इनके वोट जिहाद को नहीं समझ पाए। लेकिन अब सोए नहीं हैं, अब जाग गए हैं। और जागकर अब हम लोग इस चुनाव में वोटों का ऐसा धर्म युद्ध लड़ेंगे, गीदड़ों को लगेगा कि अब उनकी चलने वाली नहीं है। गीदड़ों को उनकी जगह दिखाकर रहेंगे।’