नकली खाद का भंडाफोड ,इटावा पुलिस द्वारा नकली खाद (डीएपी) सामग्री व पैकिंग मशीन किये गये बरामद ।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 05.11.2024 को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुयी कि वीरेंद्र सिंह यादव पुत्र दिगंबर सिंह निवासी संसारपुर थाना सैफई जनपद इटावा हाल निवासी कटराबल सिंह थाना कोतवाली जनपद इटावा द्वारा मोहल्ला श्याम नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में अल्ले का मकान किराए पर लेकर नकली डीएपी खाद बनाकर पैकिंग करने का काम कर रहे हैं ।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन मे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित किया गया तदोपरान्त एसडीम इटावा के आदेशानुसार नायब तहसीलदार इटावा एवं थाना फ्रेंड्स कालोनी पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल अल्ले के मकान श्याम नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी से काफी मात्रा में नकली डीएपी खाद बनाने के सामग्री व पैकिंग करने का मशीन बरामद की गयी । जिसके संबंध मे थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा कृषि विभाग की टीम की उपस्थिती मे नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है ।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम नि० श्री बलराम मिश्रा प्रभारी थाना फ्रेण्डस कालोनी मय टीम, नायब तहसीलदार श्री शिखर मिश्रा मय टीम एवं डीडीओ महोदय कृषि विभाग जनपद इटावा मय टीम ।