विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे और आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि दिनांक निम्न प्रकार
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, संतोष कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे और आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि दिनांक 29.10.2024 से दिनांक 28.11.2024 तक प्राप्त की जायेगी जिसके मध्य 04 विशेष अभियान की तिथियों यथा-दिनांक 09 नवम्बर, 2024 (दिन शनिवार), 10 नवम्बर, 2024 (दिन रविवार), 23 नवम्बर, 2024 (दिन शनिवार) एवं 24 नवम्बर, 2024 (दिन रविवार), निर्धारित की गयी है। उक्त के संम्बन्ध में अवगत कराना है कि अर्हता दिनांक 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान दिनांक 09 नवम्बर, 2024 (शनिवार) को प्रथम एवं दिनांक 10 नवम्बर, 2024 (रविवार) को द्वितीय विशेष अभियान का आयोजन किया गया है जिसमें जनसाधारण से दावे / आपत्तियां सम्बन्धित मतदान केन्द्र / मतदेय स्थलों पर पदाभिहित अधिकारी/ बी०एल०ओ० के माध्यम से प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक प्राप्त की जायेगी।