सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें – कलेक्टर
रीवा(मध्य प्रदेश).:कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को देखकर उनका संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। प्रकरणों के नियमित निराकरण न होने से इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रकरण के संबंध में आवेदक से स्वयं चर्चा करके प्रकरणों का निराकरण करायें। खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग, पीएचई तथा ग्रामीण विकास विभाग में बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित हैं। इनके निराकरण के विशेष प्रयास करें। आगामी बैठक से पूर्व 50 प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण करायें। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में सराहनीय प्रयास के लिये शहरी विकास अभिकरण के प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एके झा, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे तथा महाप्रबंधक सहकारी बैंक आरएस भदौरिया को प्रशंसा पत्र देने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 10 जुलाई को जिले के प्रभारी मंत्री जी जिले के दौरे पर आयेंगे। इस दिन जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। प्रभारी मंत्री जी वृक्षारोपण कार्यक्रम, कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय तथा कोरोना टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा करेंगे। संबंधित अधिकारी एजेण्डा बिंदुओं के अनुसार अद्यतन जानकारी तत्काल उपलब्ध करायें। सभी संबंधित अधिकारी बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। कलेक्टर ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले में विभिन्न अस्पतालों में विभिन्न मदों से स्थापित ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर तथा कुल ऑक्सीबेड के संबंध में दो दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गरीबों के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जा रहा है। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति जुलाई माह तक के आवंटन तथा उचित मूल्य दुकानों में भण्डारण की जानकारी दें। जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्यान्न वितरण की विकासखण्डवार जानकारी दें। जिन सेल्समैनों के पास दो से अधिक उचित मूल्य दुकानें हैं उनमें अतिरिक्त दुकानों के स्वसहायता समूहों के माध्यम से संचालन के प्रस्ताव संबंधी एसडीएम को प्रस्तुत करें। गेंहू तथा धान उपार्जन के लिये केवल कुछ किसानों की राशि तकनीकी कारणों से भुगतान नहीं हो सकी है। इसका तीन दिवस में भुगतान करके जिला आपूर्ति अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि महाप्रबंधक उद्योग स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य के अनुसार प्रकरण सितंबर माह तक स्वीकृत करायें तथा अक्टूबर माह तक इनका वितरण करायें। कलेक्टर ने नि:शुल्क पुस्तकों तथा गणवेश का वितरण न करने एवं पात्र विद्यार्थियों का शाला में प्रवेश कराने के लिये उदासीनता बरतने पर जिला समन्वयक शिक्षा मिशन को कड़ी फटकार लगायी। उन्होंने जिला समन्वयक को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने राशि उपलब्ध कराने के बावजूद 530 स्कूलों में एक साल से बिजली का कनेक्शन न देने पर एसई विद्युत मंडल को नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला श्रम पदाधिकारी को संबल योजना तथा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण न करने तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रसूति सहायता के प्रकरणों का निराकरण न करने पर नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों को कोरोना टीकाकरण अभियान, विभागीय योजनाओं की प्रगति, वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिये। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को राजस्व विभाग के लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के लिये विशेष प्रयास के निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर एके झा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे