पांच हज़ार वर्षो के इतिहास मे पहली बार महाकुंभ में 14 जनू 2025 को 🕉️ विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला तत्वाधान मे लगेगा धार्मिक शिविर
महाकुम्भ को लेकर बैठकें शुरु
कुंभ स्नान 14जनवरी 2025 को ठाठ से करेगा स्नान
विशाल समाचार संवाददाता प्रयागराज
प्रयागराज यूपी: प्रयागराज मे होने वाले आगामी महाकुम्भ में पांच हज़ार वर्षो के इतिहास मे पहली बार विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला के तत्वाधान में पहली बार क्षत्रिय अखाड़ा लगने जा रहा है!
क्षत्रिय अखाड़ा द्वारा एक धार्मिक महाशिवीर का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें धार्मिक अनुष्ठान, राम कथा भागवत पुराण कथा, रुद्रा अभिषेक, भजन संध्या भंडारा , 2 फरवरी कोनिशुल्क कन्या विवाह, कल्प वास , इत्यादि कार्य सम्पन्न होंगें।
इस आगामी महाकुम्भ मे होने वाले तैयारी को लेकर विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला की संस्थापिका /अध्यक्षा आरती सिंह चौहान के नेतृत्व में रविवार को और दूसरी बैठक सिविल लाइन्स लाऊदर रोड प्रयागराज स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई ।
जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी व नवागत प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के मौजूदगी मे सम्पन्न हुआ! उपस्थित सभी पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुए आरती सिंह चौहान ने कहा कि अभी तक महाकुम्भ मे 13 अखाड़े थे लेकिन पांच हज़ार वर्ष मे आज तक कभी क्षत्रियों का कोई अखाडा नहीं था ।
लेकिन अथक प्रयास के बाद पहली बार विश्व क्षत्रिय अखाडा होगा ।यह हम क्षत्रिय समाज के लिए गौरव का विषय है विश्व क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती माधवी अधिवक्ता हाईकोर्ट, विजय चौहान, शिववीर सिंह, अनिल सिंह,नंदू, आजाद,अजय विक्रम सिंह एलएन सिंह जी, सुरेश प्रताप सिंह जी, केशवदेव जी सिसोदिया , किशन सिंह ,अमर जीत सिंह विशेन,अमित सिंह करणी सेना जिला अध्यक्ष, अमरजीत सिंह चौहान,डा० साहब वरिष्ठ समाजिक बंधु व अन्य सहयोगी मित्र गण नागरिक गण मौजूद रहे! इस आश्रय का अधिक से अधिक संख्या में क्षत्रिय श्रद्धालु ऐतिहासिक क्षण का लाभ लेने अवश्य पहुचेंगे ऐसी आशा अखाड़ा की अध्यक्षा आरती सिंह चौहान ने जताई है.