डुमरा में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस
बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दे पर दी गई जानकारी
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निदेश के आलोक मे जिला प्रशासन सीतामढ़ी, जिला बाल संरक्षण इकाई, यूनिसेफ व प्रथम संस्था के सहयोग से बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत सीतामढ़ी नगर स्थित नगरपालिका मध्य विद्यालय के प्रांगण मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए| दर्पण, वांशिक, रौशनी, अभिलाषा, प्रीति आदि बच्चों ने गीत, संगीत, पेंटिंग व भाषण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत भी किया गया | प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने बताया बाल दिवस मनाने का मकसद बच्चों की खुशियां, उनके अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य के लिए जागरूकता फैलाना है | उन्होंने बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दे यथा बाल विवाह, बाल श्रम, गुड टच-बैड टच, बाल अधिकार, दत्तकग्रहण आदि के बारे विस्तार से जानकारी दिए | बच्चे भी उत्सुकता के साथ सुना | प्रधानाध्यापिका अंजू कुमारी ने बाल दिवस के महत्व के बारे मे जानकारी दी | गौरतलब हो कि कार्यक्रम का आयोजन सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, लालकृष्ण राय के द्वारा गठित टीम द्वारा किया गया | इसका आयोजन 14 नवंबर से 20 नवंबर तक विशेष रूप मे किया जाना है| मौके पर डीसीपीयू के प्रतिनिधि रिंकू कुमारी, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के विकास कुमार, राधा देवी, चाइल्ड लाइन के रेखा देवी, रमाशंकर कुमार, मो शारीक, शिक्षक अंजू रानी, सुनयना कुमारी, राधा देवी, वीणा कुमारी, पुनम कुमारी, अलका कुमारी, मो सबील अहमद, नित्यानंद सिंह, कुमारी रत्ना, रश्मि कुमारी, अमृत चौधरी, किरण, मीणा, मीरा आदि मौजूद रहे |