विद्यार्थियों की आईडी तैयार करने हेतु आज से मनाया जाएगा अपार दिवस
रीवा अनिल सिंह संवाददाता विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक अध्ययनरत विद्यार्थियों की आईडी तैयार करने के लिए 20 एवं 21 नवम्बर को अपार दिवस मनाया जाएगा। अपार आईडी का 12 अंकों का कोड विद्यार्थी के आधार नम्बर से लिंक रहेगा। अपार आईडी में विद्यार्थी की उपलब्धियाँ जैसे परीक्षा परिणाम, समग्र रिपोर्ट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, छात्रवृत्ति, सिखाने के परिणामों के अतिरिक्त विद्यार्थी की अन्य उपलब्धियों को डिजिटल रूप में संग्रहित किया जाएगा। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इसके माध्यम से विद्यार्थी की शैक्षणिक प्रगति की ट्रैकिंग की जा सकेगी। अपार आईडी की सहायता से शैक्षणिक संस्थानों के बीच स्थानांतरण, कौशल विकास, नौकरी या उच्च शिक्षा के लिए आवेदन करते समय सुविधा होगी
।