मुंबईराजनीति

बालेशाह पीर दरगाह पर चलेगा बुलडोजर! फडणवीस सरकार ने दिया अल्टीमेटम, 10 मई आखिरी तारीख

बालेशाह पीर दरगाह पर चलेगा बुलडोजर! फडणवीस सरकार ने दिया अल्टीमेटम, 10 मई आखिरी तारीख

Thane Bale Shah Peer Dargah Row: मुंबई से लगे भीरा भायंदर के उतन गांव में स्थित बालेशाह पीर दरगाह का विवाद बढ़ता जा रहा है। विधानसभा में यह मामला उठने के बाद राज्य के राजस्व मंत्री ने साफ किया है कि यह दरगाह सरकारी जमीन पर है। ऐसे में इस तोड़ा जाएगा।

मुंबई: मुंबई से सटे ठाणे के मीरा भायंदर (Mira Bhayandar) में स्थित बालेशाह पीर दरगाह पर बुलडोजर चल सकता है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार ने 10 मई तक इस दरगाह को गिराने का आदेश दिया है। इसके बाद यह दरगाह चर्चा में आ गई है। राज्य के राजस्व मंत्री और महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के अनुसार यह दरगाह मीरा भायंदर के चौक एरिया में स्थित है। बावनकुले का कहना है कि उस एरिया में 10 हजार स्क्वायर फीट में एक दरगाह बनाई गई है।

बावनकुले बोले-सरकारी है जमीन

बावनकुले का कहना है कि बार-बार नोटिस देने के बाद भी कब्जा बढ़ता जा रहा है। उसका आकार कम नहीं हो रहा है। राजस्व मंत्री ने कहा कि यह विषय सदन में उठा था। अब इस मामले के तूल पकड़ने के बाद मीरा भायंदर महानगर पालिका और कलेक्टर ने दरगाह को नोटिस दी है। बावनकुले ने कहा कि यह सामने आया है कि यह दरगाह सरकारी जगह पर है। यह एक रेवेन्यू लैंड ऐसे में फैसला किया गया है। इस अतिक्रमण को हटाना चाहिए। ऐसे में हटाया जाएगा। इस दरगाह पर साल में एक बार मेला भी लगता है। दरगाह पर औरतों का जाना प्रतिबंधित है।

कहां पर स्थित है दरगाह?

आरोप है कि मीरा भायंदर में स्थित इस दरगाह के पास में एक मस्जिद है। यहां पर नमाज पढ़ी जाती है। एक पहाड़ी के पास उतन गांव में स्थित यह परगाह अब विवाद की वजह बन गई है। दरगाह कमेटी का कहना है कि मामले हाईकोर्ट में पेंडिंग है। ऐसे में सरकारी जमीन और मैंग्रोव का नुकसान पहुंचाकर दरगाह बनाने के जो आरोप हैं उन पर कोर्ट फैसला करेगा। सरकार की तरफ से दरगाह को गिराने कहा आदेश जारी होने के बाद मीरा भायंदर की पॉलिटिक्स गरमा गई है।

कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद?

2011 में पुलिस ने मीरा भयंदर के कलेक्टर को एक गुप्त पत्र लिखा था, जिसमें दरगाह को सुरक्षा के लिए खतरा बताया गया था। पुलिस ने आशंका जताई थी कि आतंकवादी समुद्र के रास्ते इस इलाके में घुस सकते हैं और दरगाह में छुप सकते हैं। इसलिए दरगाह को तुरंत हटाने की सिफारिश की गई थी।हाल ही में खत्म में महाराष्ट्र विधानसभा बजट सत्र में भाजपा नेता निरंजन डावखरे ने इस मुद्दे को उठाया था और कहा कि दरगाह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है और इसे जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button