अपराधइटावा

उत्तर प्रदेश में इटावा पुलिस ने धारा 107 बीएनएसएस के तहत राज्य में पहली संपत्ति कुर्क की कार्रवाई

🔷उत्तर प्रदेश में इटावा पुलिस ने धारा 107 बीएनएसएस के तहत राज्य में पहली संपत्ति कुर्क की कार्रवाई

🔷अपराध से अर्जित धन से निर्मित 12 करोड़ रुपये की कीमत के होटल (होटल रॉयल गैलेक्सी) को जब्त किया गया ।

🔷इटावा पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते माननीय न्यायालय द्वारा मात्र 40 दिवस में होटल रॉयल गैलेक्सी को जब्त/कुर्क करने का आदेश किया गया पारित ।

🔷पूरे भारत में धारा 107 बीएनएसएस के तहत यह अब तक की सबसे बड़ी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई ।

इटावा विशाल समाचार संवाददाता 

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड,इटावा मुख्य शाखा कचहरी रोड थाना क्षेत्र कोतवाली जनपद इटावा में बैंक के धन के गबन का मामला पाये जाने पर सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड,इटावा द्वारा गठित जाँच कमेटी की रिपोर्ट में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड इटावा में 24,18,66,865.07 रूपये(चौबीस करोड़ अट्ठारह लाख छियांसठ हजार आठ सौ पैंसठ रूपये सात पैसे) के गबन एवं 72,30,013.93 रूपये(बाहत्तर लाख तीस हजार तेरह रूपये तिरानवे पैसे) की अनियमितता पाये जाने के सम्बन्ध में उमेश कुमार उप महाप्रबन्धक ( अध्यक्ष गठित जाँच कमेटी ) एवं क्षेत्राधिकारी नगर इटावा की जाँच रिपोर्ट के आधार पर *दिनांक 16.07.2024 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 202/2024 धारा 420/467/468/471/409 भादवि0 बनाम अखिलेश चतुर्वेदी (शाखा प्रबन्धक) पुत्र शैलेन्द्र चतुर्वेदी निवासी म0न0 719 चम्पाबाग करमगंज थाना कोतवाली जनपद इटावा आदि 09 अभियुक्तगण द्वारा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड इटावा का धन का गबन/अपहरण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्त अखिलेश चतुर्वेदी के द्वारा बैंक के इंटरसोल,इंटरेस्ट पैड बचत खाता, इंटरेस्ट पैड एफडी लोन के धन को कूट रचित एफडी लोन खाता खोलकर बैंक के धन को मेकर तथा चेकर की भूमिका अपनाते हुए अपनी आईडी पासवर्ड तथा बैंक के अन्य कर्मचारियों की आईडी पासवर्ड से अपने परिजनों के खाते में धन स्थानान्तरित किया गया । इस प्रकार अभियुक्त अखिलेश चतुर्वेदी उपरोक्त के द्वारा अपने परिजनों के खाते में कुल 9,78,20,694/-रूपये (नौ करोड अठहत्तर लाख बीस हजार छः सौ चौरानवे रूपये ) स्थानान्तरित किए गए । दौराने विवेचना से पाया गया कि इन रूपयों का उपयोग अभियुक्त अखिलेश चतुर्वेदी के द्वारा अपनी पत्नी मालती चतुर्वेदी के नाम पर बनाये गये होटल रॉयल गैलेक्सी के निर्माण में किया गया है । दौराने विवेचना होटल रॉयल गैलेक्सी की अनुमानित कीमत 10 करोड रूपये है तथा वर्तमान बाजार अनुमानित कीमत 12 करोड़ रूपये आंकी गयी है ।

 

नोट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में इटावा पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते माननीय न्यायालय द्वारा मात्र 40 दिवस में होटल रॉयल गैलेक्सी को जब्त/कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है ।

2.अभियोग उपरोक्त में नामित समस्त अभियुक्तगण द्वारा चेकर एवं मेकर के रूप में की गयी समस्त प्रविष्टियों का अभियुक्तवार अपराध का निर्धारण किया गया ।

3.अब तक अभियोग में नामित 08 अभियुक्तों एवं प्रकाश में आये 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।

उल्लेखनीय है कि सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला सहकारी बैंक इटावा ने जिला सहकारी बैंक इटावा की मुख्य शाखा एवं 28 अन्य शाखाओं का द्वितीय वर्ष-2022 एवं वर्ष 2023/2024 हेतु मित्तल निर्भय एण्ड कम्पनी चार्टर्ड एकाउंटेंट फंड से विशेष ऑडिट कराया है। इस ऑडिट रिपोर्ट में सहकारी बैंक के घोटाले का आकार 102,52,85,727 रुपये (102 करोड़ 52 लाख 85 हजार सात सौ सत्ताईस रुपये) आंका गया है। इस तथ्य को जांच में शामिल करते हुए विवेचक द्वारा जाँच की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button