चोरी की योजना बना रहे 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार,
कब्जे 01अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 01 अवैध चाकू तथा चोरी की घटना कारित करने मे सहायक औजार किये गये बरामद ।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के कुशल मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 26/27.11.2024 की रात्रि को थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दतावली चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि 02 व्यक्ति लोकाशाही नहर पुल के पास बैठकर चोरी करने की योजना बना रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर 02 अभियुक्तो को लोकाशाही नहर पुल के पास से समय 12.40 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. आकाश उर्फ चिन्ना पुत्र विनोद कंजड उर्फ भिन्डा निवासी कोकपुरा थाना फ्रेन्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र करीब 25 वर्ष ।
2. निब्बू लाल पुत्र अमर सिंह निवासी कोकपुरा थाना फ्रेन्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र करीव 22 वर्ष ।
बरामदगीः 1. 01 अवैध तमंचा 315 बोर,
01 जिंदा कारतूस 315 बोर,. 01 अवैध चाकू,01 आरी, 01 टॉर्च, 01 पेंचकस,01 लोहे की रॉड,01 कटर, 01 आरी का ब्लेड, 02 मोबाइल ओपो कम्पनी के मोबाइल
अभियुक्तगण ,अभियुक्त निब्बू लाल पुत्र स्व0 अमर सिंह
अभियुक्त आकाश उर्फ चिन्ना उर्फ लला पुत्र विनोद कंजड उर्फ भिण्डा
पुलिस टीम थानाध्यक्ष श्री अमित मिश्रा थाना फ्रेण्डस कालोनी, उ0नि0 हेमन्त कुमार, हे0का0 पुष्पेन्द्र, का0 धर्मेन्द्र मय टीम।