अवार्डपूणे

इंडसर्च की ओर से 11वीं आंतरमहाविद्यालयीन संशोधन प्रबंध प्रतियोगिता संपन्न

इंडसर्च की ओर से 11वीं आंतरमहाविद्यालयीन संशोधन प्रबंध प्रतियोगिता संपन्न

वेलिंगकर इन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट, बंगळुरू की राजेश्वरी हिरेमठ बनी विजेता

 

पुणे, : इंडसर्च के प्रोफेसर प्रमोद पारखी सेंटर फॉर बँकिंग, फायनान्स अँड इन्श्युरन्स द्वारा 11वीं आंतरमहाविद्यालयीन संशोधन प्रबंध प्रतियोगिता (इंटर कॉलेजिएट रिसर्च पेपर कॉम्पिटिशन) आयोजित की गई थी. इमर्जिंग ट्रेंड्स इन पर्सनल फायनान्स : रिस्क्स अँड बेनिफिट्स यह प्रतियोगिता की संकल्पना थी.यह प्रतियोगिता इंडसर्च के बावधन कॅम्पस में सम्पन्न हुई.इस प्रतियोगिता का उदघाटन सेपिएंट फिनसर्व्ह प्रा.लि.के संस्थापक व संचालक अमित बिवलकर के हाथों से किया गया. इस दौरान इंडसर्च के सरसंचालक डॉ.अशोक जोशी, संचालिका डॉ.अपर्णा टेंबुलकर, युजी प्रोग्रॅम डीन व इंटरनॅशनल रिलेशन्स प्रमुख डॉ.सुनिता जोशी और आयोजन समिती अध्यक्ष प्रा.देवकी जैन आदी मान्यवर उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के साथ अन्य राज्य के छात्रों ने सहभाग लिया था. इस प्रतियोगिता में १० महाविद्यालय के ३५ छात्रों ने सहभाग लिया था, जिसमें कुल २२ संशोधन प्रबंध पेश किए गए.

 

इस प्रतियोगिता में वेलिंगकर इन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट, बंगळुरू की राजेश्वरी हिरेमठ प्रथम स्थान की विजेता बनी.दूसरा पारितोषिक इंडसर्च एमबीए,पुणे के भावेश मिश्रा ने और तृतीय पारितोषिक बीएमसीसी पुणे के वेदिका भदाणे इनको मिला. उत्तेजनार्थ पारितोषिक इंडसर्च बीएमएस,पुणे के यथार्थ सत्यवर्पू इनको मिला.

 

सी.ए.ऋता चितळे,सी.ए. डॉ.प्रिया आगाशे,डॉ. सतीश इनामदार और डॉ. विकास पेशवे इन्होने इस प्रतियोगिता में परीक्षक की भूमिका निभाई

 

कार्यक्रम का सूत्रसंचालन तन्वी दळवी (बीएमएस सीएबीए द्वितीय वर्ष) और क्षितिज मोरे ( बीबीए आयबी द्वितीय वर्ष ) इन्होने किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button