!!वाहन हमेशा नियंत्रित गति में चलाए
जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाए।‼
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
यातायात माह नवम्बर-2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा द्वारा केकेडीसी कालेज इटावा में पहुँचकर एनसीसी कैडेट के साथ यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गयी जागरूकता रैली ।
‼एसएसपी इटावा द्वारा जनपद वासियों को वितरित किये गये हेलमेट ‼
आज दिनांक 28.11.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा यातायात माह-2024 के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के क्रम में ट्रैफिक नियमों के सम्बन्ध में जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा द्वारा केकेडीसी कालेज इटावा पहुँचकर यातायात नियम जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया एवं स्वयं रैली में मार्गदर्शक के रूप में आगे चलकर सभी जनपद वासियों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया यह रैली पक्काल तालाब से नौरंगाबाद चौराहा होती हुयी शास्त्री चौराहे पर सम्पन्न हुयी ।
इस रैली में यातायात माह नवम्बर-2024 की जानकारी दी गयी एवं सभी को बताया गया कि हादसों में मृत्यु दर बढ़ रही है । इसको रोकने के लिए हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि यातायात नियमों का पालन करें । दो पहिया वाहन चालक हैलमेट लगाकर और चार पहिया चालक सेफ्टी बैल्ट लगाकर वाहन ड्राइव करें । वाहन को उचित स्थान पर पार्क करे और वाहन संबंधी सभी पेपर रखे । टैम्पों चालक ओवर लोड सवारियां न भरें । वाहन को तेज गति और शराब पीकर न चलायें साथ ही बताया कि यातायात माह मनाने का उद्देश्य जनता में जागरूकता पैदा करना है ।
रैली सम्पन्न होने के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा स्वयं जनपद वासियों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं सभी हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों को पालन करने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही यातायात नियमोॆ के पालन की शपथ दिलाई गयी ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात द्रविड़ कुमार सिंह, प्रभारी यातायात सुबेदार सिंह उपस्थित रहे ।
यातायात नियमों का पालन करें, जागरूक बनें, जागरूक करें।
हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग ,नम्बर प्लेट पर सही अंकन,बाइक पर तीन सवारी नहीं ,शराब पीकर वाहन न चलायें,ओवर स्पीड से वाहन न चलायें
वाहन के समस्त कागजात पूर्ण हों व साथ रखें
वाहन हमेशा अपनी साइड पर ही चलायें।