वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में थाना सैफई पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को समझाये पुलिसिंग के गुण साथ ही पुलिस मित्र बनने हेतु किया गया जागरूकता
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में थाना सैफई पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को समझाये पुलिसिंग के गुण साथ ही पुलिस मित्र बनने हेतु किया गया जागरूक इसके उपरान्त सूक्ष्म जलपान कराकर किया गया थाने से विदा ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई राकेश कुमार शर्मा द्वारा आज दिनांक 28.11.2024 को निभायी गयी पुलिस मित्र की भूमिका । इसके क्रम में सेन्ट जोसेफ वर्ड स्कूल की शिक्षिकाएं व करीब 100 बच्चो द्वारा थाना सैफई भ्रमण किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर स्कूली बच्चों को थाना परिसर में उनकी जिज्ञासा के अनुरूप भ्रमण कराकर थाना पुलिस के कार्यो से उन्हे अवगत कराते हुए उ0प्र0 पुलिस की सेवाओ के बारे में बताया गया पुलिस मित्र, पुलिस को अपराधों की सूचना देने, अपराधियों को पकड़वाने, और सामाजिक आयोजनों में सहयोग करने वाले लोग होते हैं. पुलिस मित्रों को आर्म बैंड और आईडी कार्ड दिया जाता है, जिससे वे बिना वेतन के पुलिस की मदद कर सकते हैं. समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखना, अपराधों को रोकना और घटित, अपराधों की जांच करना, कानून का पालन सुनिश्चित करना, जनता से मिली शिकायतों का निस्तारण करना, समाज में सद्भाव बनाए रखना, महत्वपूर्ण लोगों और संस्थानों की सुरक्षा करना, लोगों के जान-माल की सुरक्षा करना तथा बच्चो को थाने के विभिन्न पदों की सीट पर बैठाकर उनसे सांकेतिक रूप से कार्य संचालन कराया गया एवं पुलिस को सूचना देने के विभिन्न माध्यमो की जानकारी देकर बच्चो व शिक्षको को सूक्ष्म जलपान कराकर अलविदा कहा गया ।
इस दौरान शिक्षको, बच्चो तथा उपस्थित पुलिस अधि/कर्म0गणों के मध्य अत्यन्त प्रसन्नता का माहौल बन गया जिससे थाना पुलिस द्वारा बच्चो को अपने बीच पाकर अत्यन्त सार्थक ऊर्जा का अनुभव महसूस किया गया ।