लोक निर्माण विभाग ने एक साल में बनाई 164.96 किलोमीटर पक्की सड़कें
लोक निर्माण विभाग ने एक वर्ष में किए 266.65 करोड़ के निर्माण कार्य
रीवा विशाल समाचार संवाददाता लोक निर्माण विभाग द्वारा जिले भर में सड़कों और भवनों का निर्माण तथा रखरखाव किया जा रहा है। इनमें मुख्य रूप से नगरों की आंतरिक सड़कें तथा मुख्य मार्गों को जोड़ने वाली सड़कें शामिल हैं। रीवा जिले में एक वर्ष की अवधि में लोक निर्माण विभाग ने कुल 266 करोड़ 65 लाख 73 हजार रुपए के निर्माण कार्य पूरे किए। इस अवधि में विभागीय मद से 109.46 किलोमीटर, सीआरआईएफ मद से 7.8 किलोमीटर तथा 47.70 किलोमीटर लंबाई की 18 नवीन सड़कों का निर्माण किया गया। इसी अवधि में 157.47 किलोमीटर लम्बाई की सड़कों में सुधार का कार्य किया गया।
इस संबंध में कार्यपालन यंत्री मनोज द्विवेदी ने बताया कि विभागीय मद से 116 सड़कों के निर्माण में 166.60 करोड़ रुपए की राशि व्यय की गई। जिले की 23 सड़कों के सुधार कार्य में 64 करोड़ 22 लाख 36 हजार रुपए की राशि व्यय की गई। एक वर्ष की अवधि में शासकीय भवनों में भी सुधार के कार्य किए गए। विभागीय मद से स्वीकृत कार्यों में ग्राम तिवनी से आलमगंज मार्ग, सीतापुर से ढेरा मार्ग, बमुरिहा से पथरिहा मार्ग, रीठी से पिपरवार मार्ग तथा जनकहाई मुख्य सड़क से ग्राम केचुआ भभियान टोला तक की सड़क का निर्माण शामिल है। रीवा नगर निगम क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय तिराहे से निपनिया तिराहे तक 1.74 किलोमीटर सड़क के मजबूतीकरण, विक्रम पुल से निपनिया पुल तक 960 मीटर में सड़क चौड़ीकरण तथा निपनिया तिराहे से तमरा मार्ग 12.48 किलोमीटर लम्बाई में चौड़ीकरण का कार्य किया गया। रीवा से शहडोल मार्ग में गोविंदगढ़ तालाब में छूटे हुए 4.50 किलोमीटर सड़क में सीसी रोड का निर्माण कराया गया। गोविंदगढ़ बेला लिंक रोड में गोविंदगढ़ बाईपास रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस वर्ष 13 नवीन सड़कों के निर्माण के टेण्डर भी जारी कर दिए गए हैं।