सोहागी घाटी में दुर्घटना रोकने के उपाय तत्काल करें – कमिश्नर
संभागीय सड़क सुरक्षा समिति में दुर्घटनाएं रोकने के लिए दिए गए सुझाव
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. कमिश्नर कार्यालय सभागार में संभागीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि संभाग में फोरलेन सड़कों का विकास होने के साथ दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। कई घाटियाँ और अंधे मोड़ दुर्घटना के केन्द्र बन गए हैं। इनमें सड़क दुर्घटना रोकने के उपाय तत्काल करें। सोहागी घाटी में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जनवरी माह में प्रयागराज में कुंभ मेला आयोजित किया जा रहा है। इस समय घाटी में वाहनों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी। सोहागी घाटी में सड़क दुर्घटना रोकने के उपाय तत्काल करें। फोरलेन में घाटी उतरने वाली सड़क में 30-30 मीटर के अंतर पर रंबल स्पीड ब्रोकर बनाएं। घाटी में कई स्थानों पर चालकों को जागरूक करने के लिए संकेतक और चेतावनी बोर्ड लगाएं। साथ ही टोल प्लाजा में पुलिस अथवा यातायात कर्मी रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक तैनात रखें जो घाटी उतरने वाली गाड़ियों के ड्राइवरों को सचेत करें।
कमिश्नर ने कहा कि सतना जिले की बगदरा घाटी, रीवा और सीधी के बीच स्थित छुहिया घाटी तथा बरदहा घाटी में पर्याप्त संकेतक लगाएं। इन घाटियों में 15 दिन की समय सीमा में सड़कों में सुधार कराएं। यातायात नियमों का पालन करने के लिए संभाग के सभी जिलों में लगातार जागरूकता अभियान चलाएं। केवल जुर्माने की कार्यवाही से दुर्घटनाओं पर रोक नहीं लगेगी। बैठक में आईजी महेन्द्र सिंह सिकरवार ने कहा कि सभी स्कूली बसों में सुरक्षा प्रबंधों की नियमित जाँच करें। पुलिस, यातायात विभाग तथा नगरीय निकाय मिलकर शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रयास करें। बैठक में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण सड़कें जिन स्थानों पर हाईवे से मिलती हैं उनमें 10 मीटर पहले स्पीड ब्रोकर अनिवार्य रूप से बनाएं। प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में वाहन रीवा जिले से गुजरेंगे। वाहनों का दबाव मेला क्षेत्र में होने पर चाकघाट में वाहनों को रोकने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी करनी होगी।
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनीष त्रिपाठी ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। श्री त्रिपाठी ने बताया कि संभाग भर में 1978 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। किराया सूची न होने पर 148 बसों पर जुर्माना लगाया गया। जीपीएस तथा पेनिक बटन न होने पर 112 स्कूल बसों पर जुर्माना लगाया गया। इनमें से 25 बसें जब्त की गर्इं। बैठक में एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक उमेश सिंह ने बताया कि सोहागी घाटी में सुधार के लिए 18 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है। बरदहा घाटी को भी टू लेन बनाने तथा तीखे मोड़ समाप्त करने का कार्य मंजूर हो गया है। बैठक में रोड सेफ्टी ऑडिट, ड्राइवरों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा सड़कों के सुधार के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कमिश्नर अरूण परमार, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा परिवहन अधिकारी उपिस्थत रहे।