
पुणे इंटरनेशनल स्कूल में भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी
देश के शोषित -वंचितों, गरीबों व सामान्य व्यक्तियों के कल्याण के लिए बाबासाहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी सदैव समर्पित रहे
पुणे:पुणे इंटरनेशनल स्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज अध्यक्ष डां हुलगेश चलवादी ने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित, सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री एवं भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर जी को उनकी 69 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और सामाजिक न्याय के लिए किए गए उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। डॉ हुलगेश चलवादी ने 06 दिसंबर शुक्रवार को पुणे इंटरनेशनल स्कूल और जूनियर कालेज में अध्यक्ष डॉ.हुलगेश , चलवादी ने कहा कि सही मायने में आज तक देश की सभी जाति, सभी भाषा, सभी क्षेत्र के लोग एक विचार के साथ एक देशवासी के रूप में एकजुट हुए हैं. साथ रहने का सारा श्रेय. यह बाबा साहेब आम्बेडकर और उनके बनाये संविधान के कारण संभव हुआ है। देशों में मानवतावादी सोच और उनके कार्यों के कारण डॉ. आम्बेडकर की सोच को कमजोर किया जा रहा है और संविधान को कमजोर किया जा रहा है। हुलगेश चलवादी ने कहा कि देशों की एकता बनाए रखने के लिए एकजुट होना चाहिए और हर भारतीय को एक छत के नीचे आकर संविधान की रक्षा करने के लिए बाबा साहब अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। कर्नाटक हुबली के विधायक प्रसाद अबय्या, रेणुका अबय्या, विनोता अबय्या स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता लोंढे, उपाध्यक्ष एडवोकेट। सुबोध गायकवाड, आकाश चलवादी, पी.आर. गायकवाड, अनिल त्रिपाठी, संतोष जाधव सहित कई शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे।