महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डाॅ. बाबा साहेब आम्बेडकर को नमन
पुणे: महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), विकास प्रतिष्ठान, सुजाता महिला मंडल के सहयोग से राजमाता रमाबाई अंबेडकर चौक, सिद्धार्थ नगर बावधन में महापरिनिर्वाण अभिनंदन सभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर अभिनंदन सभा की शुरुआत बुद्ध वंदना से की गई, इस अभिनंदन सभा में बोलते हुए बावधन पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल विभुते ने बाबा साहब के जीवन वृत्तांत के बारे में बताया. साथ ही पूर्व नगरसेवक दिलीप वेदे पाटिल, पूर्व सरपंच वैशाली कांबले, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक उमेश कांबले ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
पूर्व उपसरपंच तानाजी दगड़े, ग्राम पंचायत सदस्य सूर्यकांत भुंडे, युवा नेता अभिजीत दगड़े, रेखा सरोदे, आशा भालेराव, विजया कांबले, ज्ञानेश्वर सालवे, अजय पचपुजे, अंकुश तिडके, संजय कांबले, अविनाश कांबले, राहुल कांबले, संदीप कांबले, आनंद कांबले, यशराज कांबले, रोशन खाड़े समेत संतोष साह राव बावधन के नागरिक हैं बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दिनकर चंदनशिव ने किया.