
मेरे साथ सीएम भी कराएं डीएनए जांच : अखिलेश
कानपुर विशाल समाचार संवाददाता: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी के डीएनए वाले बयान पर कहा कि ऐसी बातें शोभा नहीं देतीं। एक संत व योगी को भगवा पहनने के बाद ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए। उन्होंने कहा, सीएम बार-बार डीएनए जांच कराने की बात करते हैं। मैं भी अपना डीएनए जांच कराना चाहता हूं, सीएम भी कराएं। एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश ने संवाददाताओं से कहा, अगर सरकार की नीयत साफ होती तो संभल की घटना नहीं होती। वोटों की लूट से ध्यान भटकाने के लिए घटना कराई गई।