
500 वर्ष पूर्व जो बाबर ने किया, वही संभल व बांग्लादेश में हो रहा : योगी
सीएम ने तीनों का डीएनए एक बताया, कहा- बांटने वाले, काटने व कटवाने का कर रहे इंतजाम
अयोध्या विशाल समाचार संवाददाता: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 वर्ष पहले बाबर के सिपहसालार ने अयोध्या में जो कृत्य किया था, वही आज संभल व बांग्लादेश में हो रहा है। तीनों की प्रकृति का डीएनए एक है। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को 43वें रामायण मेले का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, अगर कोई मानता है कि यह केवल बांग्लादेश में हो रहा है, तो वह गलतफहमी में न रहे। यहां भी बांटने वाले तत्व पहले से मौजूद हैं। वे सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर, आपको बांटकर फिर काटने व कटवाने का इंतजाम कर रहे हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिन्होंने विदेश में संपत्ति खरीद रखी है। यहां संकट आएगा तो वहां भाग जाएंगे और मरने वाले मरते रहेंगे।