
आगरा जा रही यूपी रोडवेज बस में डंपर ने मारी टक्कर, 30 घायल
विशाल समाचार औरैया
औरैया से आगरा जा रही रोडवेज बस में डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 30 यात्री घायल हो गए। घटना करहल थाना क्षेत्र के ग्राम मीठेपुर के निकट आगरा हाईवे पर हुई। डंपर की टक्कर
औरैया से आगरा जा रही रोडवेज बस में डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 30 यात्री घायल हो गए। घटना करहल थाना क्षेत्र के ग्राम मीठेपुर के निकट आगरा हाईवे पर हुई। डंपर की टक्कर लगी तो बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
मैनपुरी में करहल थाना क्षेत्र के ग्राम मीठेपुर के निकट इटावा आगरा हाईवे पर बालू से भरे डंपर ने रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से बस में सवार 35 यात्री चोटिल हो गए। तेज धमाका हुआ तो आसपास के लोग दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर और ट्रक को सड़क से हटाया और आवागमन सुचारू कराया। घटना शनिवार सुबह 8:30 बजे की है। आगरा इटावा हाईवे पर मीठेपुर पुलिस चौकी से 300 मीटर दूरी पर औरैया डिपो की बस सड़क पर खड़े यात्रियों को बैठा रही थी। तभी पीछे से आए बालू से भरे डंपर ने बस में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही चीख पुकार शुरू हो गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई और घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया। अजीतमल से बैठी मंजेश ने बताया कि वह परिवार सहित आगरा जा रही थी। अचानक टक्कर लगी और सभी सामने की सीट से टकरा गए और घायल हो गए। जसवंतनगर से बेटी नजमा ने बताया कि वह फिरोजाबाद जा रही थी। हादसे में वह तथा उनकी बहन घायल हो गए है। करहल थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि घटना की तहरीरनहीं आई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।