हैलो, देवेंद्र फडणवीस बोल रहा हूं… जब मातोश्री में बजी फोन की घंटी, सामने से क्या बोले उद्धव ठाकरे?
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम बन चुके हैं. मुंबई के आजाद मैदान में उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी. एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.
Devendra Fadanvis News: महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस ने गुरुवार को तीसरी बार मुख्यमंत्री का पद संभाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने फडणवीस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इससे एक दिन पहले 4 दिसंबर को उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता किया था. नियम और निर्देश के मुताबिक विपक्षी दल को भी शपथ लेने के लिए आमंत्रित करना होता है. इसके मुताबिक, फडणवीस ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ नेता शरद पवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फोन किया था.
देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही. जब इस बारे में फडणवीस से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “शरद पवार को फोन किया. शरद पवार ने कहा कि वह नहीं आ पाएंगे क्योंकि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, लेकिन उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद के लिए शुभकामनाएं दीं.” फडणवीस ने आगे कहा, “शपथ ग्रहण में उद्धव ठाकरे को भी बुलाया गया था. हमारी अच्छी बातचीत हुई. उन्होंने मुझे बधाई दी और मेरे अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.”
मुझे ज्यादा खुशी होती अगर विपक्ष के नेता शपथ ग्रहण समारोह में आते
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “अगर शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र के विपक्षी दलों के नेता आते तो मुझे अधिक खुशी होती.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह 2019 में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में गए थे. क्या राजनीति में कड़वाहट के कारण विपक्ष नहीं आया? जब यह सवाल पूछा गया तो फडणवीस ने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता. कभी लोग आते हैं, कभी नहीं आते.”
मेरे सभी के साथ अच्छे रिश्ते’
फडणवीस, जो भारी बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं, ने कहा कि वह विपक्ष को उनकी संख्या के आधार पर नहीं आंकेंगे