राष्ट्रीय

पूनावाला फिनकॉर्प ने सलिल हजरनिस को चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियुक्त किया 

पूनावाला फिनकॉर्प ने सलिल हजरनिस को चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियुक्त किया 

     सलिल हजरनिस पूनावाला फिनकॉर्प में डिजिटल बदलावों और इनोवेशन की कमासंभालेंगे

भारत:  साइरस पूनावाला ग्रुप की नॉन-बैंकिंग कंपनी ‘पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड’ ने सलिल हजरनिस को चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) नियुक्त किया है। 11 सितम्बर 2024 को बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दी और यह नियुक्ति 10 दिसम्बर 2024 से प्रभावी होगी। सलिल, कंपनी में टेक्नोलॉजी से जुड़ी रणनीतियों, डिजिटल बदलावों और एआई आधारित ग्राहक समाधानों को बढ़ावा देंगे।

टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लीडरशिप का करीब दो दशकों का अनुभव रखने वाले सलिल ने एंटरप्राइज़ आर्किटेक्चर, साफ़्टवेयर इंजीनियरिंग, और एआई इंटिग्रेशन जैसे कामों से जुड़ी अलग-अलग भूमिका में शानदार नतीजे दिए हैं। फिनसर्व कंपनी में हेड ऑफ़ टेक्नोलॉजी फ़ॉर इंडिया के तौर पर उन्होंने भारत, आसियान और ऑस्ट्रेलिया के अहम मार्केट में एआई और एपीआई से जुड़े समाधानों, रीयल-टाइम इंटिग्रेशन, और प्लैटफ़ॉर्म को आधुनिक बनाने के लिए बतौर लीडर काम किया।

फिनसर्व से पहले सलिल ने केपजेमिनी में कई सीनियर भूमिकाओं में काम किया। यहां उन्होंने जटिल बदलावों और ग्राहकों को टेक्नोलॉजी आधारित समाधान देने के लिए काम किया। इसके अलावा, उन्होंने यहां ग्लोबल फाइनेंशियल संस्थाओं के ऋण देने संबंधी बिज़नेस के लिए टेक्नोलॉजी से जुड़ी रणनीतियां बनाईं। पारम्परिक सिस्टम को आधुनिक बनाने, प्लैटफॉर्म की क्षमता बढ़ाने और ऋण और पेमेंट से जुड़े इनोवेटिव समाधान देने में उनकी विशेषज्ञता है।

उनकी नियुक्ति पर पूनावाला फिनकॉर्प के मैनेजिंग डाइरेक्टर और सीईओ अरविन्द कपिल ने कहा, “एआई, एंटरप्राइज आर्किटेक्चर और डिजिटल इनोवेशन के क्षेत्र में सलिल की विशेषज्ञता से हमारी लीडरशिप टीम में एक और सितारा जुड़ गया है। टेक्नोलॉजी से जुड़े बड़े बदलावों को लागू करने में उनकी महारथ सिद्ध है और ग्राहकों की बेहतर संतुष्टि के लिए हमें इसका लाभ मिलेगा। उनकी विशेषज्ञता से हम एनबीएफसी क्षेत्र में दूसरों से बेहतर काम कर पाएंगे।”

अपनी भूमिका को लेकर सलिल हरजनिस ने कहा, “पूनावाला फिनकॉर्प के साथ जुड़कर बेहतर लग रहा है, क्योंकि यह फाइनेंशियल सर्विस के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए बेहतर काम कर रही है। मैं टीम के साथ जुड़कर बड़े पैमाने पर, भविष्य के लिए मजबूत आधार बनाने वाले टेक्नोलॉजी समाधानों पर काम करूंगा जिससे न सिर्फ क्षमता बढ़ेगी बल्कि ग्राहक संतुष्टि के क्षेत्र में नए मापदंड भी स्थापित होंगे।

नार्थ अमेरिका, यूरोप और एशिया-पैसिफिक के क्षेत्र में सलिल का ग्लोबल अनुभव पूनावाला फिनकॉर्प टेक्नोलॉजी के जरिए आगे बढ़ने की इच्छा के पक्ष में जाता है। सीटीओ के तौर पर सलिल कंपनी के टेक्नोलॉजी रोडमैप को दिशा देंगे, ऑपरेशनल एफिसिएंसी को बढ़ाएंगे और बेहतर ग्राहक अनुभव देने के लिए काम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button