लक्ष्य तक पहुंचकर निरवा पटेल ने तीरंदाजी में पहला स्थान अर्जित किया
मलंक मिश्रा ने अंडर-१४ में गोल्ड जीता
पुणे: जिला परिषद की ओर से दौंड में आयोजित जिला स्तरीय स्कूल खेल तीरंदाजी प्रतियोगिता बेहद रोमांचक रही. ध्रुव ग्लोबल स्कूल की निरवा पटेल ने अंडर-१९ बालिका वर्ग में लक्ष्य पर सटीक तीर चलाकर २५६ अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता. त्रिशा सावंत को रजत पदक पर संतोष करना पडा.
अंडर-१४ लडकों में मयंक मिश्रा ने २६५ अंको के साथ स्वर्ण पदक जीता. ध्रुव लांडगे को रजत पदक से संतोष करना पडा. यहा आयोजित प्रतियोगिता में ध्रव ग्लोबल स्कूल के खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से न सिर्फ अभिभावक बल्कि शुभचिंतक भी खुश हैं. इन खिलाडियों को शुरू से ही तीरंदाजी का शौक था. उन्होंने खेलों में अपना हुनर दिखाकर स्कूल का नाम रोशन किया.
ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यश मालपाणी और प्रिसिंपल संगीता राऊतजी ने इस उपलब्धि की सराहना की. कोच मयंक गोडसे द्वारा मार्गदर्शन किया गया.