
अविस्मरणीय ऐतिहासिक पल का साक्षी #बने कल 13 दिसंबर सुबह प्रयागराज
प्रयागराज : आप सभी सम्मानित कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को बताते हुए मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है कि कल दिनांक 13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं यशस्वी मुख्यमंत्री जी के द्वारा मछुआ/निषाद समाज की संस्कृतिक धरोहर को विश्वपटल पर नई दिशा-पहचान मिलने जा रही है। राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद, निषाद पार्टी के गठन से लेकर आज तक ना जाने कितने अथक प्रयासों के बाद आज मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनःजीवित किया जा रहा है, मा० प्रधानमंत्री जी, मा० मुख्यमंत्री जी का तहें दिल से आभार की उन्होंने निषाद संस्कृति को पुनःजीवित करने काम किया।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के बाद प्रभु श्री राम के आत्म बाल सखा महाराजा गुह्यराज निषाद जी की शिथिल श्रृंगवेरपुरपर धाम को मिलने वाली नई पहचान मछुआ समाज के लिए अविष्मरणीय पल होगा। जिसके साक्षी बनने के लिए मैं महाराजा गुह्यराज निषाद जी का वंशज डॉ संजय कुमार निषाद स्वयं संगम राज निषाद जी की नगरी प्रयागराज में मौजूद रहूँगा।
मैं मछुआ समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनः जीवित होते हुए अपने जीवन में भरने वाले आनंद की अनुभूति आज से ही महसूस कर रहा हूँ, इसके लिए
मैं अपने परिवार सहित प्रयागराज को पावन भूमि पर सुबह 08:00 बजे से रहूँगा।
आप भी अपने परिवारजनों के साथ इस पल के साक्षी बनने के लिए अपने परिवारजनों के साथ प्रयागराज अवश्य पहुँचे।