
सर्राफा एसोसिएशन जसवंतनगर के तत्वाधान में नगरपालिका द्वारा निर्धारित की गई करो में वृद्धि को लेकर सुधार करने हेतु प्रार्थना पत्र नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को दिया गया
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
सर्राफा एसोसिएशन जसवंतनगर के तत्वाधान में नगरपालिका द्वारा निर्धारित की गई करो में वृद्धि को लेकर सुधार करने हेतु प्रार्थना पत्र नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया है
ज्ञापन में अलग-अलग 35 मदों में नगर पालिका के द्वारा बढ़ाए गए करो में सुधार हेतु सुझाव दिए गए। इस दौरान माँग पत्र में सर्राफा व्यवसायी के लोगो ने माँग की है कि ज्वैलरी की दुकान संचालन हेतु वार्षिक लाइसेंस 12000 जो रखा गया है वह सरासर गलत है और बिना ओचित्य के रखा गया है जो कि सर्राफा स्वर्णकार को अमान्य है। इससे पूर्व पूरे भारत में ज्वैलरी व्यवसाय पर लाइसेंस शुल्क कभी नही लिया गया है और न कभी दिया है हमारा व्यापार मंडल इस लाइसेंस प्रक्रिया को बेतुका करार देता है व नगर पालिका द्वारा लाइ्संसप्णाली को पूरी तरह अमान्य करता है। ज्वैलरी की दुकान पर कभी भी लाइसेंस की जरूरत नहीं पडी है।
साथ ही मीट की दुकान संचालन हेत वार्षिक लाइसेंस शुल्क किराया रू० 10000 स्थान पर 20000 रखा जाये और इनकी दुकान बसती से बाहर होनी चाहिये तथा सर्व करके दुकान के लाइसेंस बनाये जाये घर पर या चोरी छिपे मीट का कारोबार करने पर पकडे जाने पर जुर्माना 50000 बसूलना अनिवार्य होना चाहिय। बस स्टेण्ड पर बिरयानी मीट के लगने वाले ठेले हमेश के लिए बंदहोने चाहिय अंडो के ठेल बस्ती के बाहर लगाए जाए। खुले में शौच के लिए 100की जगह 200 का जुर्माना वसूला जाए आर ओ प्लाट पर 3000 की जगह 1500 रखा जाये भैस या कोई जानवर सड़क के पास बाढने के जुर्माना 500 होना हो जिससे कि दुर्घटना की सम्भावना कम रहे। सार्वजानिक जगह पर गंदगी करने वालो पर 50 की जगह 100का जुर्माना वसूल किया जाये। नगर पालिका नाली के बाहर दुकान लागने या अतिक्रमण करने वालो को प्रथम बार 1000 दूसरी बार लगाने पर 2500 होने चाहिए।
सर्राफा व्यवसाय के अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा ने पालिका अधिसासी अधिकारी श्याम वचन सरोज व कर अधिकारी अरविन्द कुमार से कहा कि मंहगाई की मार झेल रहे व्यापारी व आम जनता के लिए करो में घटौती करने की मांग की है