स्टेशन में चलती ट्रेन से गिरा बैग, आरपीएफ ने यात्री का समझ की निगरानी, कोई नहीं आया लेने, फिर बैग खुलते मचा हड़कंप…
आरपीएफ ट्रेनों और स्टेशन की सुरक्षा-संरक्षा के लिए गश्त पर थी. उस दौरान ट्रेन से एक बैग गिरा. आरपीएफ की नजर पड़ी, उन्हें लगा कि किसी यात्री का बैग गिरा होगा, उन्होंने बैग को खोला. अंदर रखा सामान देकर हड़कंच मच गया.
नई दिल्ली. आरपीएफ ट्रेनों और स्टेशन की सुरक्षा-संरक्षा के लिए गश्त पर थी. उस दौरान ट्रेन से एक बैग गिरा. आरपीएफ की नजर पड़ी, उन्हें लगा कि किसी यात्री का बैग गिरा होगा, क्योंकि ट्रेन रुकने वाली थी. जवान प्लेटफार्म पर गश्त करते रहे, साथ ही इस बैग पर नजर भी रखे रहे. जब काफी देर तक कोई लेने नहीं आया तो जवानों को शक हुआ, उन्होंने बैग को खोला. अंदर रखा सामान देकर हड़कंच मच गया.
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज यात्रियों की सुखद और सुरक्षित यात्रा के लिए आपरेशन सतर्क के माध्यम से अवैध शराब एवं तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाती रहती है. ट्रेन आने के दौरान गश्त और बढ़ा दी जाती है. स्टेशन पर ट्रेन आने की सूचना के बाद आरपीएफ गश्त पर थी. एक ट्रेन आई और रुकने की वजह से धीमी हो रही थी, तभी उससे बैग गिरा. कई बार जल्दबाजी में उतरने का प्रयास करने में ट्रेन से बैग गिर जाता है. इसके बाद यात्री आता है. कई बार तो यह सामान काफी पीछे हो जाता है और ट्रेन काफी आगे चली जाती है. ऐसे सामान की निगरानी भी आरपीएफ करती है.
इस समान को यही समझा गया और गश्त के साथ निगरानी की गयी. जब काफी देर तक कोई लेने नहीं आया तो आरपीएफ ने बैग को खोला गया. अंदर का सामान देखकर वहां मौजूद सभी के होश उड़ गए. इसमें शराब भरी थी, जो तस्करी कर लायी गयी थी.
साथ ही प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर पैदल पुल संख्या -1 के नीचे चार लावारिस बैग मिले. इनकी भी जांच की गयी तो शराब मिली. सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. बैग से 180 एमएल के 191 ऑफिसर च्वाइस पाउच एवं 180 एमएल के 40 पाउच 8PM मिले. चारों बोरियों से 231 कुल ट्रेटा पैक बरामद किए गए. शराब को जब्त कर राजकीय रेलवे पुलिस/प्रयागराज को सौंप दी गयी है.