बरेली

पुलिसकर्मियों को अपने ही असलहों की नहीं थी जानकारी, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

Bareilly News: पुलिसकर्मियों को अपने ही असलहों की नहीं थी जानकारी, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

 

एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को भोजीपुरा और सीबीगंज थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी के साथ पुलिस लाइन से स्कॉर्ट भी पहुंचा। परेड के दौरान इनसे शस्त्र खुलवाए और बंद कराए गए

बरेली में कई पुलिसकर्मियों को अपने पास मौजूद असलहों की सही जानकारी ही नहीं है। एसएसपी ने शनिवार को सीबीगंज व भोजीपुरा थानों का वार्षिक निरीक्षण किया तो कई सिपाही टेस्ट में फेल हो गए। एसएसपी ने इन पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया। शानदार प्रदर्शन करने वाले सिपाही सम्मानित किए गए।

एसएसपी अनुराग आर्य ने सीबीगंज थाने का मुआयना कर दरोगा-सिपाहियों का असलहा संचालन का टेस्ट लिया। सिपाही अमित कुमार तय समय में असलहे को खोलकर बंद नहीं कर पाया तो उसे लाइनहाजिर कर दिया। मात्र 29 सेकेंड में इंसास राइफल को खोलकर बंद करने पर सिपाही अरविंद कुमार को 2500 रुपये का नगद पुरस्कार कप्तान ने दिया।

 

हेड कांस्टेबल रूपेंद्र कुमार को जनसुनवाई में बेहतर कार्य करने, इंसास राइफल पर कांस्टेबल इमरान खान व महिपाल द्वारा एके 47 राइफल के बारे में पूरी जानकारी देने पर पुरस्कृत करने की घोषणा की। एसएसपी ने इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम से पूछा कि मैस में खाना बनता है तो आपने मैस में खाना कब खाया। बताया कि बीस दिन पहले खाया था तो एसएसपी ने कहा कि आप भी मैस में कभी कभार खाना खाया कीजिए।

दरोगाओं की प्रारंभिक जांच का निर्देश

एसएसपी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान लगे थाना समाधान दिवस पर मौजूद शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण के लिए दिशानिर्देश दिए गए। पिछले समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संतोषजनक न मिलने पर संबंधित दरोगाओं की प्रारंभिक जांच का निर्देश दिया गया।

 

एक शिकायत का निस्तारण नहीं करने को लेकर सिपाही संजय सागर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। मिल्क कलारा निवासी हेमशंकर की शिकायत 23 नवंबर से लंबित पड़ी थी। इस मामले में यह कार्रवाई की गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button