RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
RAC Ticket: भारतीय रेलवे ने आरएसी (RAC) यात्रियों की यात्रा को और आरामदायक बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब एसी कोच में आरएसी टिकट पर सफर करने वाले प्रत्येक यात्री को पूरी बेडरोल सुविधा दी जाएगी. पहले एक सीट पर दो यात्रियों को एक ही बेडरोल मिलता था, जिससे असुविधा होती थी. इससे यात्रियों को अब सफर करने में आसानी होगी
अब एसी कोच में आरएसी (Reservation Against Cancellation) टिकट वाले यात्रियों को भी पूरी बेडरोल सुविधा मिलेगी. पहले आरएसी टिकट पर यात्रा करने वाले दो यात्रियों को एक ही बेडरोल दिया जाता था, जिससे असुविधा और कहासुनी की स्थिति बनती थी. नई व्यवस्था के तहत, प्रत्येक आरएसी यात्री को पैकेट बंद बेडरोल मिलेगा, जिसमें दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक तकिया और एक तौलिया शामिल होंगे.
पैसा पूरा, फिर भी आधी सुविधा:
आरएसी टिकट वाले यात्री पूरे किराए का भुगतान करते हैं लेकिन उन्हें साइड लोअर बर्थ की आधी सीट पर सफर करना पड़ता है. हालांकि, अब इन यात्रियों को कंफर्म टिकट धारकों की तरह बेडरोल की सुविधा मिलेगी. कोच अटेंडेंट बर्थ पर पहुंचते ही बेडरोल उपलब्ध कराएगा.
यह पहल आरएसी यात्रियों के सफर को अधिक आरामदायक बनाएगी और उनके साथ भेदभाव की शिकायतें भी खत्म होंगी.